
बलिया। बेल्थरा रोड शहर में निकलने वाले भव्य और ऐतिहासिक महावीरी झण्डा जुलूस को सकुशल संपन्न कराए जाने लेकर आज बेल्थरा रोड पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की एक मीटिंग आयोजित की गई
मीटिंग की अध्यक्षता संयुक्त रूप से उपजिलाधिकारी बेल्थरा रोड देवेन्द्र कुमार पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता ने की जबकि इनके सहयोग में थानाध्यक्ष उभांव राजेंद्र प्रसाद सिंह, चौकी इंचार्ज बेल्थरा रोड चंद्रशेखर यादव, अभियंता बिजली विभाग रामविलास खरवार आदि अधिकारी मौजूद रहे ।
बैठक में महावीरी झण्डा जुलूस के मार्ग में होने वाली समस्याओं के साथ ही डीजे की संख्या साउंड लिमिट और जुलूस में शामिल व्यक्तियों को लेकर विचार विमर्श के दौरान संबंधित अधिकारीयों द्वारा जुलूस संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये
बहस का विषय बना बिचला पोखरा (रामलीला मैदान) मार्ग अवरुद्ध करने का मसला
इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष प्रशांत कुमार मंटू ने जुलूस की वापसी के रास्ते में बिचला पोखरा (रामलीला मैदान) का रास्ता नगर पंचायत द्वारा अवरुद्ध कर दिए जाने की शिकायत की वहीं मानस मंदिर कमेटी के प्रबंधक विवेक जी ने मंदिर के सामने विद्युत की हाई टेंशन लाइन वाले पोल के जर्जर होने की शिकायत बिजली विभाग से करते हुए इसका समाधान करने को कहा जबकि जुलूस के संबंध में तीसरी मांग यह रखी गई की शास्त्री नगर गली की बैरिकेडिंग नगर वाले मार्ग की ओर ना होकर मुख्य सड़क की ओर से की जाए अधिकारियों ने इन तमाम शिकायतों को सुनने के बाद इसके उचित समाधान का भरोसा दिलाया और इसके बारे में संबंधित अधिकारियों को आदेश भी जारी किये
75 डेसीबल और 10 फीट की मानक ऊंचाई तक रखें डीजे,मार्ग में शराब की दुकान रहे बंद
अपने संबोधन के क्रम में उप जिलाधिकारी बेल्थरा रोड देवेंद्र पाण्डेय ने कहा कि धार्मिक जुलूस आपसी सौहार्द और समाज को जोड़ने का काम करते हैं अतः इसमें कोई इस तरह की अप्रिय घटना या किसी तरह की अश्लील हरकत ना हो जिससे समाज का नुकसान हो और एक मर्यादा के दायरे में रहकर जुलूस पूरा किया जाए वहीं क्षेत्राधिकार रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता ने डीजे साउंड के बारे में निर्देश देते हुए बताया कि डीजे का साउंड 75 डेसीबल से ऊपर की क्षमता का ना हो और डीजे की ऊंचाई 10 फीट से ज्यादा की ना हो अन्यथा ऐसे डीजे संचालक के ऊपर कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी डीजे की आवाज इतनी रखी जाए जिससे किसी भी तरह से किसी बीमार मरीज या आमजन को परेशानी ना हो।
अंत में थानाध्यक्ष उभांव राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बैठक में आए हुए जुलूस संचालकों के साथ ही सभी को आगाह किया कि पुलिस और प्रशासन की कड़ी नजर पूरे समय बनी रहेगी अत: किसी भी प्रकार की शराब वगैरह की बिक्री ना मार्ग में न की जाए और शराब पीकर किसी तरह का हुड़दंग करने वालों या अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इसमें किसी तरह की ढील बर्दाश्त नहीं होगी।
बैठक में उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष प्रशांत कुमार मंटू, यूनाइटेड क्लब के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मधुलाला, मानस मंदिर कमेटी के प्रबंधक विवेक सोनी, सनी जायसवाल, सभासद मोहम्मद सद्दाम सभासद दानिश आफ़ताब, सभासद निलेश दीपू, विनोद मानव, राजेश वर्मा, टिंकू जायसवाल, नैयर अहमद आदि नगर के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।