
सिवनी/ कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड बरघाट द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों का एक दिवसीय #माटी_गणेश, सिद्ध गणेश कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद पंचायत बरघाट में आयोजित हुआ।
कार्यशाला में माटी गणेश, सिद्ध गणेश कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जन अभियान परिषद के जिला समन्यव्यक श्री सौरभ शुक्ला उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीईओ परते मेडम जनपद पंचायत बरघाट ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रबंधक आजीविका मिशन राजेन्द्र शुक्ला उपस्थित थे।
जिला समन्वयक सौरभ शुक्ला द्वारा माटी गणेश, सिद्ध गणेश की अवधारणा को समझाते हुए उपस्थित जनों से पर्यावरण संरक्षण हेतु केमिकल युक्त कलर एवं प्लास्टर ऑफ पेरिस के गणेश जी की मूर्ति के स्थान पर स्वयं द्वारा माटी से बने गणेश जी प्रतिमा बनाकर पूजन करने हेतु प्रेरित किया गया।
प्रशिक्षण प्राप्त उपरांत अपने-अपने गांव में माटी के गणेश ग्रामवासियों को बनाना सिखायेंगे।
कार्यक्रम में विकासखंड समन्वयक श्रीमती शोभना ठाकरे, प्रयत्न फाउंडेशन संस्था जाम के अध्यक्ष हिमांशु चौहन, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधि, नवांकुर संस्थाओं प्रतिनिधि के साथ साथ सीएमसीएलडीपी के छात्र व मेंटर्स उपस्थित रहे।