
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
मंगल करने आए मंगल मूर्ति, 100 स्थानों पर सजे बप्पा के पांडा
-दिनभर बप्पा की भक्ति में डूबे रहे शहरवासी
शाजापुर। बुधवार का दिन गणपति बप्पा के नाम रहा और इस दिन शहरवासियों ने बप्पा की स्थापना कर दस दिनी गणेशोत्सव की शुरूआत की। शहर में एक से एक आकर्षक प्रतिमाओं की स्थापना भक्तों द्वारा की गई। जिन्हें निहारने देर रात तक श्रद्धालू शहर में भ्रमण करते रहे।
इस वर्ष 10 दिनी गणेश उत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह और उमंग देखी जा रही है। इस बार गणेश प्रतिमाएं जो की मनमोहित और आकर्षित बनाई गई है। वहीं पंडाल भी काफी सुंदर तैयार किया जा रहे हैं, जो की आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
बच्चों में दिखा उत्साह
केवल युवाओं में ही नहीं बल्कि बच्चों में भी गणेशोत्सव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बच्चे भी नाचते-गाते बाजार पहुंचकर बप्पा की प्रतिमाओं को लाए और उनकी विधि-विधान से स्थापना की। तो रात में इन पांडालों में महाआरती के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमांे के आयोजन भी होंगे।
घरों में विराजे मिट्टी के गणेश
नगर में केवल आकर्षक पांडाल और विशाल प्रतिमाएं ही नहीं बल्कि घरों में विराजे विघ्नहर्ता भी आकर्षण का केंद्र रहे। जहां बच्चों और महिलाओं ने अपने हाथों से मिट्टी के आकर्षक गणेश प्रतिमाएं बनाई। नगर की जिज्ञासा पिता हेमंत वैद्य द्वारा बनाई गई मिट्टी की आकर्षक गणेश प्रतिमा तैयार की गई जिसे भी निहारने लोग उनके घर पहुंचे।