
मंडल अध्यक्ष बकहो धर्मेंद्र दुबे ने क्षेत्र की जनता के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांग को लेकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला जी को सौंपा पत्र
ब्रिजेश शर्मा
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पधारे जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला जिन्होंने गांधी स्टेडियम में ध्वजारोहण कर झंडा फहराया ।
शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री श्री मान राजेन्द्र शुक्ला जी को भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा जी के मार्गदर्शन में मंडल बकहो के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार दुबे जी के नेतृत्व में बकहो नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित करने का मांग पत्र दिया गया। माननीय मंत्री जी के द्वारा आश्वस्त किया गया कि उक्त मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा।
जैसा कि आप सभी को विदित है कि बकहो नगर में स्वास्थ्य सेवाओं का आभाव है यहां के लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए दूर-दराज भटकना पड़ता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित होने से क्षेत्र की जनता एवं बकहो नगर से लगे ग्रामीण जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।
अतः विगत दिवस प्रभारी मंत्री जी के जिला प्रवास के दौरान मंडल अध्यक्ष बकहो धर्मेन्द्र दुबे जी के नेतृत्व में मंडल उपाध्यक्ष बीजेन्द्र द्विवेदी एवं मंडल मंत्री आशीष मिश्रा ने बकहो नगर की जनता की ओर से माननीय उपमुख्यमंत्री को अपना मांग पत्र सौंपा।