
रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल
भरथना। शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर एक बार फिर भरथना की पावन धरा आस्था और भक्ति के रंग में रंगने को तैयार है। श्री नवदुर्गा पूजा समिति भरथना के सान्निध्य में इस वर्ष भी नवदुर्गा पूजा महोत्सव पूरी गरिमा, भव्यता और ऐतिहासिक स्वरूप में मनाया जाएगा।
रविवार को कस्बा के मोतीगंज स्थित दुर्गांचल गेस्ट हाउस में आयोजित हुई समिति की विशेष बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। माँ भगवती के श्रीचरणों में दीप प्रज्वलन और आरती के साथ बैठक का शुभारंभ हुआ, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता रामपाल सिंह राठौर ने की।
बैठक में पिछले वर्ष के आयोजन की समीक्षा, आय-व्यय विवरण तथा इस वर्ष के आयोजन को और अधिक दिव्य एवं आकर्षक बनाने पर विस्तार से मंथन किया गया। कुछ नये चेहरों को समिति की बागडोर सौंपी गई, वहीं पुराने अनुभवी मार्गदर्शकों का स्वागत पुष्पमालाओं से कर आदरपूर्वक अभिनंदन किया गया।
गर्मजोशी और श्रद्धा की सुगंध से महकती इस बैठक में भरथना के कई प्रमुख जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव ‘गुल्लू’, समाजसेवी श्यामसुंदर चौरसिया, श्री भगवान पोरवाल, सुशील चौधरी, मनोज यादव बंटी, रूपकिशोर गुप्ता ‘रूपे’, समिति अध्यक्ष संजीव दीक्षित ‘गपूडे’, भरत पोरवाल, नेक्से पोरवाल, विपिन पोरवाल, श्री कृष्ण पोरवाल, सुभाष श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, राजीव पोरवाल, चेतन पोरवाल, सौरभ मिश्रा सोनू, रोहित गुप्ता, देवेश शर्मा राना, बड़े भदोरिया, जमुना दास लखवानी, अमित सविता, प्रशांत अवस्थी, रामजी भदौरिया, सहित सैकड़ों श्रद्धालु और नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
बैठक का संचालन भावपूर्ण और अनुशासित ढंग से प्रताप नारायण मिश्रा द्वारा किया गया। अंत में सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि इस बार का महोत्सव न केवल धार्मिक आयोजन होगा, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक भी बनेगा।