
E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized
लायंस क्लब ने अटल उद्यान में स्वतंत्रता दिवस मनाया*
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनातन/ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अटल उद्यान सनावद में लायंस क्लब सनावद सिटी के” अध्यक्ष “कमल पटेल द्वारा ध्वजारोहण करके कवियों ने देशभक्ति से अपनी अपनी रचनाएं एवं गीतों को सुनाएं
कवि हुकुमचंद कटारिया “आदर्श” प्रेमलाल बिरला ,किशोरीलाल पटेल ,
इस अवसर पर लायंस एवं योगा ग्रुप के जे टी बिरले, रामजी राम जी साद महेश आर्य डॉ कमलेश चौधरी, अनिल चौधरी, उषा मूंदड़ा, रंजना पटेल, जयश्री महेश बिरले, आनंदराम सगौरे, डॉ स्वास्तिका पटेल ,रघुराम आर्य आदि उपस्थित रहे।