
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर
श्री बाला जी सेवा समिति और करणी सेना परिवार, टीम जीवनसिंह शेरपुर के संयुक्त तत्वावधान में, लड़ावद गांव में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह भारतीय सेना में अपनी ट्रेनिंग पूरी करके वापस लौटे कृषपाल सिंह पवार (बंगला वाले) के सम्मान में रखा गया था।
कृषपाल सिंह का स्वागत करने के लिए लड़ावद टीम ने विशेष इंतजाम किए थे, जिसमें ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ एक शानदार जुलूस भी निकाल इस भावपूर्ण स्वागत से ग्रामीणजन और समाज के सदस्य अत्यंत उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। प्राथमिक शाला भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में कृषपाल सिंह पवार का सम्मान किया गया, जहाँ उन्हें सभी ने उनके समर्पण और देश सेवा के जज्बे के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस गरिमापूर्ण अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें गजराज सिंह सरपंच, संतोष सिंह सरपंच, रघुवीर सिंह, बलवान सिंह भानेज, और लाल सिंह केलवा जीवन बना, लाखन राणा, कृष्णपाल बना और राजेंद्र सिंह भी मौजूद थे। सभी ने कृषपाल सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके शौर्य को सराहा। यह कार्यक्रम गांव के युवाओं के लिए प्रेरणा का एक स्रोत बन गया, जिसने पूरे समाज में देशभक्ति और सम्मान का संदेश प्रसारित किया।