
लाबरिया बरमंडल मेन रोड़ पर स्कूल बस ने बाइक को मारी टक्कर , 5 साल की मासूम की मौके पर हुई दर्दनाक मौत ,
साप्ताहिक हाट बाजार लगने के कारण गई, मासूम बच्ची की जान ,
संवाददाता राहुल सिंह चौहान
लाबरिया – सरदारपुर तहसील के गांव लाबरिया में यह घटना गुरुवार को लाबरिया में हुई, जब एक स्कूल बस, जिसमें ग्रामीण हाट बाजार में होते हुए बच्चों को छोड़ने के लिए बरमंडल की ओर जा रही थी जिसमें अर्पिता पिता बहादुर बारिया 4 वर्षीय मासूम बच्ची बस हादसे का शिकार बनी इस हादसे में बच्ची की मौके पर मौत हो गई स्कूल बस में बच्चे भी सवार थे जिसमें बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और भीड़ में गुस्साए लोगों द्वारा बस को पूरी तरह से तोड़फोड़ कर दी गई मौके पर राजोद पुलिस द्वारा मौके पर थाना प्रभारी राम सिंह राठौर व विक्रम देवड़ा के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचे जमा भीड़ को समझा कर बच्ची को पोस्टमार्टम के लिए सरदारपुर पहुंचाया गया बच्ची ग्राम पंचायत लाबरिया के नहारखोदरा की बताई जा रही लाखों रुपए की लागत से बने मुख्यमंत्री हाट बाजार का नहीं हो रहा इस्तेमाल रोड पर लग रहे साप्ताहिक हाट बाजार से आगे भी हो सकते हैं बड़े हादसे पूर्व में भी हो चुके कई हादसे
यह घटना बाजार क्षेत्र में हुई, जहां सड़क के किनारे बाजार लगने के कारण भीड़भाड़ थी दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह संभव है कि भीड़भाड़ रोड पर साप्ताहिक हाट बाजार लगने के कारण यह हादसा हुआ हो
अगर इस हॉट बाजार को अन्य जगह शिफ्ट नहीं किया गया तो और भी बड़े हादसे हो सकते हैं साथ ही संबंधित अधिकारी ने बताया की बहुत जल्दी साप्ताहिक हार्ड बाजार को अगली जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा