
लॉयंस क्लब सनावद सृजन के सभी लॉयन साथियों और देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं और बधाई।
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/लॉयंस क्लब सनावद सृजन के द्वारा आज शासकीय हाई स्कूल मोर्टक्का माफी में सुबह झंडा वंदन किया गया। स्कूल के प्रभारी प्राचार्य श्री मनोज शिंदे के निमंत्रण पर लॉयंस क्लब सनावद सृजन की अध्यक्ष लॉयन उर्मिला जैन ने अपने लॉयन साथियों के साथ सुबह 7 बजे स्कूल पहुंच कर झंडा वंदन किया और राष्ट्र ध्वज को सलामी दी।
स्कूल के बच्चों ने बहुत ही गरिमामय तरीके से राष्ट्र गीत के साथ झंडा वंदन कार्यक्रम को सफ़ल बनाया।
कार्यक्रम में लॉयंस क्लब सनावद सृजन की अध्यक्ष लॉयन उर्मिला जैन ने बच्चों को अपने राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना जागृत करने की बात कही।क्लब सचिव लॉयन गुरदीप सिंह भाटिया ने बच्चों से शिक्षा के महत्व पर चर्चा की और कहा कि यदि इंसान ठान ले तो अब कुछ संभव है और शिक्षित बच्चे ही भारत का भविष्य हैं
लॉयन सूरज बिर्ला ने कहा कि लॉयंस क्लब सनावद सृजन हमेशा आपके साथ है और शिक्षण सामग्री से संबंधित कोई भी परेशानी हुई तो आप हमें संपर्क करें।
लॉयंस क्लब सनावद सृजन ने संस्था प्राचार्य से बातचीत कर स्कूल को सी सी टीवी के लिए मॉनिटर देने का फैसला किया और स्कूल के नौवीं और दसवीं के उन बच्चों को पुरस्कृत करने की घोषणा की जो आने वाले सत्र में सत्तर प्रतिशत से अधिक अंक लाएंगे।
लॉयंस क्लब सनावद सृजन द्वारा बच्चों को इस पावन अवसर पर बिस्किट के पैकेट बांटे गए ।
कार्यक्रम में लॉयंस क्लब सनावद सृजन की अध्यक्ष लॉयन उर्मिला जैन सचिव लॉयन गुरदीप सिंह भाटिया उपाध्यक्ष जितेन्द्र मौर्य,सुरेंद्र बिरला,संजय आर्य, हेमेंद्र सज्जन उपस्थित रहे।