
लॉयंस क्लब सनावद “सृजन” का हुआ संस्थापन समारोह*
नवगठित क्लब का हुआ संस्थापन वरिष्ठ लॉयन साथियों के मार्गदर्शन से हुआ गठन
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद / सेवा कार्यों में अपनी अलग पहचान बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय संगठन लॉयंस क्लब की सनावद में एक और शाखा का संस्थापन समारोह सम्पन्न हुआ।
लॉयंस क्लब सनावद सृजन का संस्थापन समारोह बुरहानपुर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में लॉयंस क्लब के वरिष्ठ लीडर लॉयन कुलभूषण मित्तल ने शानदार कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिला कर अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया।
नव गठित लॉयंस क्लब सनावद सृजन के अध्यक्ष पद पर लॉयन उर्मिला जैन ,सचिव पद पर गुरदीप सिंह भाटिया लक्की, कोषाध्यक्ष सुधीर जैन और उपाध्यक्ष पद पर जितेन्द्र मौर्य की नियुक्ति हुई । क्लब अध्यक्ष उर्मिला जैन ने बताया कि लॉयंस क्लब सनावद सृजन का मुख्य उद्देश्य सेवा गतिविधियों को बढ़ावा देना होगा और हम सभी सदस्यों का यही सोचना है कि किस तरह से समाज को वह सब वापस लौटा सकें जो समाज ने हमें दिया है।
क्लब के सचिव गुरदीप सिंह भाटिया लक्की ने बताया कि इस क्लब के संस्थापन में वरिष्ठ लॉयन कमलेश जैन, लॉयन लीडर कुलभूषण मित्तल,हमारे गवर्नर महोदय लॉयन अनील खंडेलवाल, प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जयप्रकाश त्रिपाठी, द्वितीय वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राम जाट सहित पूर्व रीज़न चेयरपर्सन प्रियंका गुजराती और वर्तमान रीज़न चेयरपर्सन राजीव मालवीय जी का विशेष सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ और इस लॉयंस क्लब सनावद सृजन का गठन हुआ।
संस्था द्वारा शीघ्र ही अपने सहयोगियों के साथ मीटिंग कर आने वाले समय में सेवा गतिविधियों पर विचार विमर्श किया जाएगा और समाज हित में कार्य करने पर जोर दिया जाएगा।क्लब के सचिव गुरदीप सिंह भाटिया ने कहा कि हम अपने सभी वरिष्ठ लॉयन साथीयों के मार्ग दर्शन में ही अपने क्लब की गतिविधियों को संचालित करेंगे।
कार्यक्रम में पूर्व गवर्नर लॉयन ईश्वर लाल मूंदड़ा सहित रीज़न चेयरपर्सन राजीव मालवीय, ज़ोन चेयरपर्सन प्रेरणा दुबे, लॉयंस क्लब बुरहानपुर के अध्यक्ष मुकेश देवड़ा सहित सभी लॉयन साथी उपस्थित रहे।
इस क्लब के गठन पर बड़वाह लॉयंस क्लब सिटी और लॉयंस क्लब नर्मदा बड़वाह के राजकुमार नामदेव, गुरदीप सिंह भाटिया, कैलाश पुरोहित, नंदकिशोर परिहार, गोविन्द कामले ओम प्रकाश सक्सेना सहित वरिष्ठ लॉयन जे पी चौहान ने बधाई देते हुए क्लब की सफलता की कामना की।