
कर्मचारियों के स्वतवो के भुगतान में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं करेंगे , गौर
संवाददाता राहुल सिंह चौहान
सरदारपुर – मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के पूर्व जिला सचिव अभिषेक गौर ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग जिला धार को पत्र लिखकर यह मांग की है कि मई 2025 में राज्य शासन द्वारा शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि करते हुए जुलाई 2024 से 50% महंगाई भत्ते के स्थान पर तीन प्रतिशत बढ़ाकर 53% कर दिया गया था और जनवरी 2025 से 53% से बढ़ाकर 55% कर दिया गया था जिसकी महंगाई भत्ते की एरियर राशि का भुगतान पांच सामान किस्तों में क्रमशः जून जुलाई अगस्त सितंबर एवं अक्टूबर 2025 महावार में किया जाना था किंतु तहसील बदनावर एवं सरदारपुर आदि तहसील विकासखंड में जनजातीय कार्य विभाग के कर्मचारियों को जून, जुलाई , अगस्त 2025 में मिलने वाली महंगाई भत्ते की समान किस्तों में मिलने वाली एरियर राशि की किस्तों का भुगतान ना ही जून में कर्मचारियों को किया गया है और ना ही जुलाई माह में किया गया है अगस्त माह की महंगाई भत्ते की एरियर किस्त का भुगतान भी अभी तक शासन के आदेश अनुसार नहीं हुआ है
मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला धार यह मांग करता है कि कर्मचारियों को शासन के आदेश अनुसार महंगाई भत्ते की एरियर राशि का प्रत्येक माह आदेश अनुसार भुगतान शीघ्र किया जाए साथ ही पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि शासकीय कर्मचारियों के स्वतवों के भुगतान में अनावश्यक विलंब संगठन बर्दास्त नहीं करेगा
यह मांग संघ के जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल जोशी, प्रजपालसिंह चौहान , प्रदीप पांडे, जसवंत सिंह रिग्नोदिया, मालवराज पुरोहित, अक्षय शर्मा, सुरेन्द्र सिंह सोलंकी, कपिल परसाई, अमरसिंह भाभर, बसंत राठौड़ प्रदीप धाकड़, बृजेश वाघेला, दिनेश कुमावत आदि