
करणी सेना ने वाहन रैली निकालकर की लोगों से तिरंगा यात्रा में शामिल होने की अपील।
13 अगस्त 2025
शाजापुर। देशभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। नगर में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी कड़ी मेें करणी सेना परिवार द्वारा भी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
इस तिरंगा यात्रा में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर भी शामिल होंगे जो सब्जी मंडी से निकलने वाली इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करेंगे। करणी सेना परिवार के प्रदेश सचिव अजीतसिंह डोडिया ने बताया कि तिरंगा यात्रा की शुरूआत टंकी चौराहा स्थित सब्जी मंडी से होगी जहां गांव-गांव से लोग एकत्रित होंगे। प्रातः 11 बजे यहां से तिरंगा यात्रा रवाना होगी। जो एबी रोड, ट्राफिक प्वाईंट, बस स्टैंड, नई सड़क, चौक बाजार, सोमवारिया बाजार, बालवीर हनुमान मंदिर, कुम्हारवाड़ा, महूपुरा रपट, गायत्री मंदिर मार्ग, धोबी चौराहा पहुंचेगी जहां महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया जाएगा। इसके बाद यात्रा पुनः प्रारंभ होकर टंकी चौराहा स्थित सब्जी मंडी परिसर पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित होगी। उन्होंने बताया कि सभा को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस तिरंगा यात्रा में हमारे सभी साथी तो सम्मिलित होंगे ही। वहीं गांव-गांव से हजारों की संख्या में लोग इसमें शामिल होंगे। उन्होंने सभी नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में इस तिरंगा यात्रा मंे शामिल होने की अपील की है
।