
कलेक्टर ने “रीडिंग कैंपेन – मेरी किताब, मेरी कहानी 2025” का शुभारंभ किया
19 अगस्त 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर
शाजापुर, बच्चों में पठन क्षमता और पढ़ने की आदत विकसित करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) शाजापुर, मिशन अंकुर और रूम-टू-रीड इंडिया ट्रस्ट के सहयोग से “रीडिंग कैंपेन – मेरी किताब, मेरी कहानी 2025” की शुरुआत की गई। इसके तहत जिले में रीडिंग वैन की पहल शुरू हुई। कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज रिबन काटकर व हरी झंडी दिखाकर रीडिंग वैन को रवाना किया। उन्होंने कहा कि, “जब बच्चे विविध और आयु-उपयुक्त पठन सामग्री से जुड़ते हैं तो उनमें पठन कौशल के साथ-साथ जीवनभर पढ़ने की आदत भी विकसित होती है।” रीडिंग वैन एक चलित पुस्तकालय के रूप में कार्य करेगी और जिले के प्रत्येक विकासखंड में जाकर दो शालाओं तक पहुँचेगी। इसमें बच्चों के लिए रोचक एवं प्रेरणादायक साहित्य उपलब्ध रहेगा। रीडिंग वैन का उद्देश्य बच्चों और समुदाय में पठन संस्कृति को बढ़ावा देना है, ताकि हर बच्चा किताबों में अपनी कहानी खोज सके और गर्व से कह सके – “मेरी किताब, मेरी कहानी।” कलेक्टर ने शिक्षकों, जनशिक्षकों, अभिभावकों, समुदाय व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से इस अभियान में सक्रिय सहयोग का आह्वान किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग से जिला परियोजना समन्वयक अनुराग पांडे, डाइट प्राचार्य बालेंद्र श्रीवास्तव, बीआरसी योगेश भावसार सहित अधिकारी व जनशिक्षक उपस्थित थे। मिशन अंकुर टीम से सुमित साध, रवि विश्वकर्मा और अभिषेक चतुर्वेदी भी मौजूद थे।