
कलेक्टर ने पीएम श्री स्कूल जवाहरलाल नवोदय विद्यालय अरनियाकलां का निरीक्षण किया
8 अगस्त 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
शाजापुर, कलेक्टर एवं अध्यक्ष सुश्री ऋजु बाफना ने आज पीएम श्री स्कूल जवाहरलाल नवोदय विद्यालय अरनियाकलां का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास, भोजन व्यवस्था, कक्षाओं, स्वच्छता आदि का निरिक्षण किया। कलेक्टर सुश्री बाफना ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें, समय का सदुपयोग करें और हर दिन कुछ नया सीखने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे यूपीएसएस, एमपीपीएससी, नीट, जेईई आदि के लिए अभी से मेहनत कर तैयारी करें और आईएएस, डॉक्टर, इंजीनियर आदि अधिकारी बनकर अपने माता-पिता और गुरुजनों का नाम रोशन करें। इस दौरान कलेक्टर ने स्मार्ट बोर्ड एवं टेबलेट सुविधाओं के माध्यम से की जानी वाली पढ़ाई को लेकर प्रशंसा की। इस दौरान विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें पढ़ने के लिए टेबलेट प्रदान किये गये है, जिनके माध्यम से वे पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने प्राचार्य एवं शिक्षकों से विद्यालय की अन्य आवश्यकताओं की जानकारी भी ली। इस पर कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, प्राचार्य श्री अशोक कुमार राजे, वरिष्ठ शिक्षक श्री मिथलेश कुमार, श्री बुद्धिलाल सिंह, श्री प्रदीप कुमार, श्री सीता गुप्ता, श्री शिवदास पाण्डेय, सुश्री अर्चना त्यागी, सुश्री कविता पटेल, सुश्री जयश्री टी., कीर्ति राय, श्री जीतेन्द्र सिंह, श्री यमन मोरवे, श्री मो. शाहरुख, श्री जगदीश दांगी, श्री मनोज वार्ष्णेय, श्री संजय भट्ट, श्री दिनेश कुमार, श्री अमित कुमार, श्रीमती कौशल्या जेम्स, सुश्री निशा पटेल, श्री मोहित सोनी, श्री कृष्ण गोपाल शर्मा, श्री सुदीप वर्मा, सुश्री जया असवानी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।