
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
शाजापुर ज़िले के भालूखेड़ा गांव के किसानों ने मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में अपनी समस्याएँ कलेक्टर के समक्ष रखीं। किसानों ने बताया कि इस वर्ष अल्पवर्षा के कारण सोयाबीन की फसल पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। इसके साथ ही खेतों में पिला मोज़ेक नामक बीमारी फैल जाने से उत्पादकता में भी गिरावट आएगी। किसानों का कहना है कि इस कारण उन्हें व्यापक आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा
किसानों ने शिकायत की कि बीम वर्ष 2022 और 2024 के अंतर्गत बीमा राशि अब तक उनके खातों में जमा नहीं हुई है, जिससे उनको कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कलेक्टर से अनुरोध किया कि बीमा कंपनियों के अधिकारियों को निर्देशित कर जल्द से जल्द सर्वे कराया जाए ताकि वास्तविक नुकसान का आकलन हो सके और राहत राशि समय पर उपलब्ध हो। कलेक्टर ने किसानों की समस्याएँ सुनी और आश्वासन दिया कि जो भी फसल बीमारी फैली है उसका तत्काल सर्वे कराया जाएगा। साथ ही, उन्होंने कहा कि इस विषय को मुख्यमंत्री तक पहुँचाया जाएगा ताकि किसानों को शीघ्र राहत और सहायता मिल सके। किसानों को उम्मीद है कि शासन-प्रशासन के त्वरित हस्तक्षेप से उन्हें राहत प्राप्त होगी।