
खुलेआम शराब की काला बजारी चुप क्यों है साय सरकार- राजेश मुकर्जी
संवाददाता तिलक राम पटेल
खुलेआम शराब की काला बजारी चुप क्यों है साय सरकार- राजेश मुकर्जी
तिलक राम पटेल/भारत संवाद टीवी न्यूज़ चैनल
शहर में शराब की काला बजारी पर सरकार मौन क्यों है किसान कांग्रेस के कोषाध्यक्ष राजेश मुकर्जी ने सरकार कलबाजारी रोक क्यों नहीं रही है साय सरकार में शराब तेजी से बिक रही है गली गली शराब उपलब्ध है इन दिनों छत्तीसगढ़ में शराब खुलेआम काला बजारी की जा रही है शराब दुकानों में काम करने वाले कर्मचारी खुलेआम शराब का कालाबाजारी कर रहे है जिस पर सरकार का कोई लगाम नहीं है शराब की इस कालाबाजारी से न सिर्फ अपराध बढ़ रहे है बल्कि युवाओं तक शराब बड़ी आसानी से पहुंच रही है नशा में युवाओं के द्वारा अपराध किया जाता है आया दिन चाकू मारपीट बलात्कार मर्डर ये अब आम बात हो गयी हो गयी है साय सरकार चुप्पी साधे बैठी है यही नहीं शराब की कीमतों से भी ज्यादा क़ीमत वसूले जा रहे है हर बोतल पीछे 20 -30 से रूपये ज्यादा वसूल जा रहे है यह नियम देशी अंग्रेजी सब पर लागु है यहाँ तक घर पहुंच सेवा भी जारी है सरकार मस्त है जनता त्रस्त है बिना संरक्षण यहाँ करोबार सम्भव नहीं है यहाँ सरकार जवाब दे सवाल ये भी है की इतनी मात्रा में स्टॉक का लेखा जोखा कहा दर्ज हो रहा है क्या यह नेटवर्क दुकानों