
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
जिला जेल शाजापुर मे दिनांक-02-08-2025 से दिनांक 03-08–2025 तक पण्डित श्री श्रीधर बैरागी जी महाराज ,बालाजी धाम गडावदिया,जिला-रतलाम(म०प्र०) द्वारा केसरी नंदन परमवीर हनुमान जी की संगीतमय ज्ञान गंगा कथा (श्री बालाजी महाराज की पावन कथा ) का प्रवचन अपनी अमृतवाणी से किया गया एवं दिनांक 04.08.2025 से दिनांक 05.08.2025 तक आयोजित कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 04.05.2025 को आचार्या शिवप्रीति गुरु मां, इंदौर के द्वारा शिवमहापुराण कथा का वाचन किया जाना हैं। उक्त कार्यक्रम में स्थानीय शाजापुर शहर के समाजसेवी व वरिष्ठ्जन उपस्थित रहे । संपूर्ण कार्यक्रम बडे ही हर्षेाउल्लास के साथ पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ आयोजित किया गया ,सभी प्रकार से शांति व्यवस्था बनी रही । कार्यक्रम में बंदियों द्वारा अति उत्सुकता के साथ महाराज जी के वचनों का रसास्वादन किया गया, इस अवसर पर कार्यक्रम के संचालक जेल अधीक्षक श्री डी. के. पगारे एवं उप अधीक्षक श्री एस. के. मंडलेकर सहित समस्त जेल स्टाफ उपस्थित रहा।