
केशकाल नगर पंचायत के पार्षद सोहेल रज़ा ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए राज्य सरकार और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को जमकर कोसा है।
केशकाल:- नेशनल हाइवे 30 के तहत आने वाले केशकाल शहर की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है।
केशकाल:- नेशनल हाइवे 30 के तहत आने वाले केशकाल शहर की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। अब यहां सड़क के नाम पर महज बड़े बड़े गड्ढे ही बच गए हैं। जिसके कारण आम लोगों व राहगीरों को धूल, कीचड़, गड्ढे समेत तमाम तरह की तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। जनता की इस समस्या को लेकर केशकाल नगर पंचायत के पार्षद सोहेल रज़ा ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए राज्य सरकार और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को जमकर कोसा है।
इस सम्बंध में पार्षद सोहेल रज़ा का कहना है कि केशकाल शहर की जर्जर सड़क में पनप रहे गड्ढो, कीचड़ और धूल से आम जनता त्रस्त हो चुकी है। ऐसा नहीं है कि केशकाल की सड़क पहली बार इतनी खराब हुई है। हर साल बारिश के मौसम में शहर की सड़क इसी स्थिति में आ जाती है। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा प्रतिवर्ष पेंच मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए लगाए जाते हैं। लेकिन उक्त मरम्मत एक बारिश भी नहीं झेल पाती और उखड़ने लगती है। चूंकि विगत कुछ वर्षो से इस सड़क में क्षमता से अधिक वजन के वाहन चलने लगे हैं। ऐसे में अब इस सड़क को पेंच मरम्मत नहीं नवीनीकरण की आवश्यकता है। लेकिन इस ओर कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी पहल नहीं कर रहे हैं।
सोहेल रजा ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा इस सड़क के नवीनीकरण हेतु प्रस्ताव बनाकर कई बार भारत सरकार को भेजा जा चुका है। लेकिन केशकाल वासियों के साथ सदैव सौतेला व्यवहार होता है। देश भर में सड़कों का जाल बिछाने का दावा करने वाली भाजपा सरकार केशकाल शहर के 5 किलोमीटर की सड़क नहीं बनवा पा रही है। यह डबल इंजन की सरकार के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है। इसलिए मैं राज्य सरकार से पुनः आग्रह करता हूँ कि जल्द से जल्द केशकाल शहर की सड़क (पंचवटी से गोल्डी ढाबा तक) के नवीनीकरण का कार्य स्वीकृत करवाया जाए। ताकि भविष्य में केशकाल नगरवासियों और राहगीरों को इतनी मुसीबतों का सामना न करना पड़े।