Uncategorizedमध्य प्रदेश
जोबट मे बाइक चोर गेंग का आतंक। अमन कॉलोनी से फिर दो बाइक चोरी।
10 दिनों मे 3 बाइक चोरी । रहवासी डरे सहमे
जोबट से असलम खत्री कि रिपोर्ट।
📍 स्थान: अमन कॉलोनी, जोबट (अलीराजपुर)
🕒 वारदात का समय: बीती रात
अमन कॉलोनी में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासी परेशान हैं। बीती रात फिर चोरों ने दो मोटरसाइकिलें चोरी कर लीं।
लोहे कि जंजीर को काट कर ले उड़े बाइक।
इससे पहले भी महज 9 दिन पूर्व इसी कॉलोनी से एक बाइक चोरी हो चुकी है। कॉलोनीवासी भयभीत हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं,,,
👮♂️पीड़ित वहान मालिकों ने घटना कि शिकायत जोबट थाना मे दर्ज कराई हे।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है,
🔴 लोगों ने प्रशासन से इलाके में रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
कालोनी वासियो का कहना हे हमें पुलिस प्रशासन पर पूरा यकीन हे, के प्रशासन हमारी सहायता पूर्ण रूप से करेगा।