
जन्मदिन बना यादगार – जब खुशियां बच्चों के साथ बांटी गई*
संवाददाता तिलक राम पटेल
*जन्मदिन बना यादगार – जब खुशियां बच्चों के साथ बांटी गई*
*एसडीएम आरंग श्रीमती अभिलाषा पैकरा ने आंगनबाड़ी तथा स्कूली बच्चों संग मनाया अपना जन्मदिन*
तिलक राम पटेल/ भारत संवाद टीवी न्यूज़ चैनल
रायपुर, 20 अगस्त 2025/ “प्रोजेक्ट आओ, बाँटें खुशियाँ” के तहत रायपुर जिले में जन्मदिन को खुशियों की सौगात बनाने की अनोखी पहल जारी है। इसी क्रम में एसडीएम आरंग श्रीमती अभिलाषा पैकरा ने आज अपने जन्मदिन को एक यादगार दिवस में बदल दिया।
श्रीमती पैकरा ने अपना जन्मदिन आंगनबाड़ी केंद्र अंबेडकर-2, आरंग और प्राथमिक शाला रसनी के बच्चों के बीच न्योता भोज का आयोजन कर मनाया। उन्होंने न केवल बच्चों के साथ केक काटा, बल्कि उन्हें खीर-पूड़ी का स्वादिष्ट और पोषणयुक्त भोजन भी परोसा। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को कलर पेंसिल और चॉकलेट्स उपहारस्वरूप दिए, जिससे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी।
बच्चों की मुस्कुराहटें, उनकी चहकती आंखें और खिलखिलाहटों से भरा यह पल न केवल स्नेह और अपनत्व का प्रतीक था, बल्कि यह संदेश भी था कि खुशियाँ तब और बढ़ती हैं, जब उन्हें बांटा जाता है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में यह अभिनव पहल कर्मचारियों को यह प्रेरणा देती है कि वे अपनी व्यक्तिगत खुशियाँ समाज के सबसे प्यारे और कोमल वर्ग – बच्चों – के साथ साझा करें।