
जल संसाधन माही विभाग की रस्साकसी आमजन की बनी माथापच्ची , विभाग के सुस्त अधिकारियों की कार्यप्रणाली जनता को पड़ रही भारी
लाबरिया गौशाला से माही डेम की सड़क बनी क्षेत्र के लिए मुसीबत, जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने में लगे , आखिर जनता किसके पीछे पड़े
संवाददाता राहुल सिंह चौहान
लाबरिया – माही मुख्य बांध जो की धार जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर स्थित होकर दो जिलों की सीमाओं को जोड़ता है मुख्य बांध पहुंच मार्ग सड़क की हालत दिन प्रतिदिन जर्जर होती जा रही है जिससे राहगीरों को निकालने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है साथी यह मार्ग झाबुआ जिले के प्रसिद्ध तारखेड़ी धाम को भी जाता है जिस वजह से आए दिन इस मार्ग पर से सैकड़ो वाहनों का आवागमन बना रहता है
जिससे राहगीर परेशान नजर आते हैं और विभागों को कोसते हैं क्योंकि सरकार द्वारा सड़क बिजली और पानी पर बहुत ज्यादा फोकस किया जाता है परंतु यहां के विभागों की खींचतान के चलते इस मार्ग का सुदूर होना अभी तक मुमकिन नहीं हो पाया है .
जल संसाधन विभाग का भी इस और कोई ध्यान नहीं है खानापूर्ति के लिए विभाग अपनी जिम्मेदारियां से पल्ला झाड़ता हुआ दिखाई दे रहा है जल संसाधन द्वारा प्रधानमंत्री सड़क विभाग को एक लेटर जारी कर अपने कार्यों से इति श्री करते हुए नजर आए हैं उन्होंने लेटर जारी कर अपने माथे से जिम्मेदारियां का पल्ला झाड़ है ऐसा प्रतीत होता है लेटर जोकि 18 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री सड़क योजना विभाग को जारी किया था उसके बाद से आज तक जल संसाधन विभाग द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया है मानो लेटर जारी कर उसने अपना कार्य इतिश्री कर लिया हो यह मंशा जल संसाधन विभाग की प्रतीत होती नजर आती है। और यह मार्ग आसपास के कई गांवों के मुक्ति धाम हेतु भी रहता है परंतु इस मार्ग का एसी स्थिति में होना कहीं ना कहीं कई प्रश्नों को खड़ा करता है कि आखिरकार इस मार्ग की सुध कोई जिम्मेदार लेने को तैयार क्यों नहीं है आखिरकार कब तक इस समस्या से राहगीरो- ग्रामीणजनों को सामना करना पड़ेगा
बारिश के दिनों में हालत और भी बदतर…….
माही मुख्य बाँध जो की बारिश के मोसम में एक बहुत ही शानदार पर्यटक स्थल नज़र आता है क्यों की बारिश होने से यहाँ डेम के गेट खुलने पर पर्यटकों का ताँता लगा रहता है जिससे कि हज़ारों पर्यटक माही मुख्य बाँध पर आते हैं अपितु रोड़ा कि इस दुर्दशा को देख का हर कोई इसे कोसते नज़र आता हे
प्रधानमंत्री सड़क योजना विभागके पास इस सड़क को बनाने का कोई प्रावधान नहीं हे इस विषय मे जब उनके ज़िम्मेदार अधिकारी से चर्चा की तो बताया की इस सड़क को जल संसाधन विभाग ही बना सकता हे हमारे पास इसका अभी तक कोई प्रारूप नहीं आया हे
माही विभाग एसडीओ
जामोद द्वारा चर्चा करने पर बताया की मैंने मेरे आगे संबंधित अधिकारियो को अवगत कराया ह जल्द ही निराकरण के लिए प्रयास में लगे हैं