
जल हे तो कल हे पानी जीवन का वरदान हे : तुलसीराम
भारत संवाद /नागौर /मुरलीधर पारीक
पानी की गुणवत्ता पर विशेष जन जागृति का कर रहे हे कार्य
मेड़ता सिटी : जल हे तो कल हे. पानी के बिना जीवन सम्भव नहि हे मगर पानी की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना होगा यह कहना हे मेड़ता के सामाजिक कार्यकर्ता तुलसीराम प्रजापत का इन दिनों जलके दूषित होने और उसके दुसप्रभाव से अनेक प्रकार की भयंकर बीमारियों से लड़ना पड़ रहा हे इसी को लेकर प्रजापत हर जगह इसकी गुणवता को विभिन्न प्रकार से केसे सुधार कर प्रयोग में लाए इसके लिए जनजागृति का काम कर रह हे तुलसीराम बताते हे की
स्कूल के बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने से और ज्यादा जागृति आएगी इसी कड़ी में शुक्रवार को
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संबाडीया के बच्चों को पानी के बारे में जागरूक किया, जिसमे शीतल पेय, एसिडिक खाना, फास्ट फूड, स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव डालते है ,आजकल अनाज फलों और सब्जियों में अत्यधिक मात्रा में पेस्टीसाइड आ रहा है जो कैंसर का कारण बन रहा है , इन फलों और सब्जियों को पेस्टीसाइड रहित करने के लिए एक मेडिकल डिवाइस केंगेन के पानी से हटाया जा सकता है , वहीं इस मशीन का पानी शरीर में फ्री रेडिकल्स को न्यूट्रलाइज करता है , जो कैंसर का सबसे बड़ा कारण होते है, नेगेटिव ओआरपी का पानी शरीर में तेजी से नए सेल्स का निर्माण करता है जो व्यक्ति को बीमारियों से उभरने में मदद करता है,इसलिए ऐसे पानी के प्रयोग से हम अपने आप को आसाध्य बीमारियो से बचा सकते हे वहीं इन बीमारियों से ग्रसित मरीज को रेगुलर यह पानी दिया जाए तो जल्द निजात मिल सकती हे
इस मौके पर सही राम विश्नोई सहित विद्यालय कार्मिक व छात्र छात्राए उपस्थित रहे ,