
जिला स्तरीय शालेय बास्केटबॉल प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) संपन्न
खंडवा ।। जिला स्तरीय शालेय बास्केटबॉल अंडर-14, 17 एवं 19 बालिका वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन अरविंद कुमार नितिन कुमार हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्य जसमीत कौर साहनी, जिला खेल अधिकारी पीढ़ी डोंगरे एवं संस्था के प्रबंधक सतीश पटेल द्वारा किया गया।
संस्था के खेल शिक्षक आनंद चौरसिया ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले की प्रमुख संस्थाएँ — मैक्रो विजन, सोफिया, उत्कृष्ट, सेंट पायस, भंडारी एवं अरविंद कुमार नितिन कुमार — ने भाग लिया। प्रतियोगिता संचालन में अलका शर्मा, संध्या मौर्य, शैलेंद्र चौहान, भीमसर, विवेक दीक्षित, नितिन गुहा, लोकेंद्र डिंडोरी एवं साहिल अरोरा का विशेष योगदान रहा। समाजसेवी सुनील जैन ने बधाई देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का गौरव बढ़ाया तथा आगामी संभागीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुईं।