
जिला कोंडागांव में बनाया गया “पोदला उरस्कना” वृक्षारोपण कार्यक्रम 2025
जिला कोंडागांव के पुलिस लाइन व सभी थाना, पुलिस चौकी और कैंपों में किया गया 1000 पौधों का वृक्षारोपण।
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 09/08/2025
* जिला कोंडागांव में बनाया गया “पोदला उरस्कना” वृक्षारोपण कार्यक्रम 2025
* “एक पेड़ शहीदों के नाम”
* जिला कोंडागांव के पुलिस लाइन व सभी थाना, पुलिस चौकी और कैंपों में किया गया 1000 पौधों का वृक्षारोपण।
श्री मान पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री पी सुंदरराज (IPS) रेंज बस्तर के निर्देशानुसार बस्तर संभाग के सभी जिलों में “पोदला उरस्कना ” वृक्षारोपण कार्यक्रम 2025, “एक पेड़ शहीदों के नाम” पर लगाकर मनाया जा रहा है। जिला कोंडागांव में भी दिनांक 09/08/2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वाय अक्षय कुमार के द्वारा पुलिस लाइन में वृक्षारोपण कर “पोदला उरस्कना “की शुरुवात की गई । इस दौरान अति पुलिस अधीक्षक श्री कौशलेंद्र देव पटेल (CPS), पुलिस विभाग के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं जिले के अन्य अधिकारी कर्मचारीयो उपस्थित थे, जिनके द्वारा “एक पेड़ शहीदों के नाम” पर लगाकर वृक्षारोपण किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय कोंडागांव के मार्गदर्शन एवं अति पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्वेक्षण में पोदला उरस्कना के तहत जिले के सभी कार्यालयों, थाना/ चौकी एवं पुलिस कैंपों में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान लगभग 1000 पौधे समस्त थाना/ चौकी/ कैंप में लगाया गया है।