
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
16.08.2025 को कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर जिला जेल शाजापुर में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें अखिल विश्व गायत्री परिवार एवं कराओके क्लब शाजापुर के द्वारा जेल में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के भजन एवं देश भक्ति के गीतों की मधुर वाणी द्वारा प्रस्तुति दी गई, जिसका शहर के गणमान्य नागरिकों, जेल स्टाफ एवं जेल में परिरुद्ध बंदियों द्वारा कृष्ण भक्ति गीतों में झूमकर नाच गाकर आनंद लिया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार शाजापुर एवं दुर्गा वाहिनी शाजापुर की बहनों द्वारा जेल में परिरुद्ध बंदियों एवं जेल स्टाफ की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर रक्षाबंधन भी मनाया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास से पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के तहत सम्पन्न किया गया, जिसके दौरान सभी प्रकार की शांति व्यवस्था बनी रही। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री डी. के. पगारे एवं उप अधीक्षक श्री सुनील कुमार मंडलेकर सहित समस्त जेल स्टाफ उपस्थित रहा।