
रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल 7017774931
इटावा। थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामिया तथा अन्तर्जनपदीय वांछित अपराधी वाजिद को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक मिस कारतूस 315 बोर और 4050 रुपये नकद बरामद हुए।
पुलिस के अनुसार 11 जुलाई 2025 की रात वादी संजय कुमार के घर का ताला तोड़कर चोरी की गई थी। इस मामले में थाना फ्रेंड्स कालोनी में मुकदमा दर्ज किया गया और जांच के दौरान पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पूछताछ में वाजिद का नाम सामने आया, जिस पर एसएसपी इटावा ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर 12/13 अगस्त की रात मुलायम नगर के पास चेकिंग के दौरान वाजिद मोटरसाइकिल से आते दिखा। रुकने का इशारा करने पर उसने पुलिस पर फायर कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिससे वह बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया और मौके पर ही दबोच लिया गया। वाजिद के खिलाफ इटावा और फिरोजाबाद में हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।