
रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल
इटावा। इंडिया बुलियन एण्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन इब्जा एवं विधिक बांट माप विभाग द्रारा सर्राफा कारोबारियों के इलेक्ट्रॉनिक काँटो पर मुहर लगाने के लिये कैम्प इब्जा के प्रदेश सह प्रभारी आकाशदीप जैन एवं सेक्रेटरी राजीव चन्देल के नेतृत्व में होमगंज बाजार स्थित नीम चौक में दो दिवसीय आयोजन किया गया। इब्जा के पदाधिकारियों ने विधिक माप बिज्ञान अधिकारी नरेश चन्द्रा, प्रयोगशाला परिक्षक संदीप कुमार का पटका पहनाकर एवं बेंच लगाकर सम्मान किया। कैम्प के पहले दिन सर्राफा कारोबारियों ने अपने बैलेंस पर बड़ी संख्या में स्टाम्पिंग कराई। विधिक माप अधिकारी नरेश चन्द्रा ने बताया सर्राफा कारोबारियों के काँटो पर मुहर लगना अनिवार्य है जाँच के दौरान मुहर नही पाई जाने पर दस हजार रुपये के जुर्माना सहित कानूनी कार्यवाही का प्रावधान है। उन्होंने कहा मंगलवार को जो व्यपारी अपने काँटो पर मुहर नही लगवा पाये है वह बुधवार को कैम्प में आकर मुहर लगवा ले। कैम्प में नवीन अग्रवाल, हरीश जौहरी, सुनील बिल्हैंटिया, आशीष सोनी, राजीव वर्मा, जयप्रकाश वर्मा, रामनारायण वर्मा, कपिल वर्मा, अमित एवं मरम्मतकर्ता सुरेन्द्र सिंह, चेतन जैन, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।