हर घर तिरंगा अभियान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीसी के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान की समीक्षा की अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से निवास स्थित समत्व भवन में प्रदेश में 2 अगस्त से जारी हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। छतरपुर जिले के एनआईसी कक्ष से डीआईजी ललिता शाक्यवार, कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एडीएम मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर आशीष पाटिल, एएसपी विदिता डागर सहित संबंधित अधिकारी जुड़े रहे।