
हर धड़कन का आधार पेड-पौधे और वनास्पतियाँ – डॉ० हरीशंकर पटेल
- पेड़ -पौधों से अनंत लाभ प्राप्त होते है – इन्जी० अकिंत तिवारी
पेड़ पर्यावरण को ठन्डा तथा मानसिक शांति देते है – डॉ० केके सक्सेना
इटावा।इण्डियन रेडकॉस सोसायटी , इटावा एवं प० दीनदयाल उपाध्याय जागृति समिति , इटावा ने सयुक्त रूप से पौधारोपण एवं गोष्ठी का आयोजन नारायण कालेज साइंस एण्ड आर्ट के प्रागंण में कालेज के चेयरमैन- “इन्जी० हरिकिशोर तिवारी” वरिष्ठ भाजपा नेता की देख-रेख में आयोजित हुयी।
मनुष्य के जीवन में पेड़ – पौधों से अनंत लाभ प्राप्त होते है जीवन शब्द वास्तव में दो शब्दो से बना है जीव व वन यानि जीवन , यह बात नारायण कालेज साइंस एण्ड आर्ट , इटावा के बाइस चेयरमैन इन्जी०अंकित तिवारी ने पौधों का रोपण करने के तद्पश्चात कही।
डॉ० केके सक्सेना ” चेयरमैन” इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी , इटावा / उपाध्यक्ष – विश्व हिन्दू परिषद , इटावा ने बताया कि मानव जीवन में पेड़ पर्यावरण को ठन्डा तथा मानसिक शांति देने में कारगर होते है
डॉ० धर्मेन्द्र शर्मा “प्रधानाचार्य ” ने पौधो के अनेकों लाभो की जानकारी देते हुए कहा वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड बढ़ने का मुख्य कारण वनो की कटाई
डॉ० हरीशंकर पटेल “राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य” अपना दल (एस) / “सचिव” इण्डियन रेडकॉस सोसायटी ने मनुष्य के जीवन की हर धड़कन का आधार पेड – पौधे और वनास्पतियाँ है।
श्रद्धा पटेल संचालिका – व्यूटी मंत्रा मेकओवर एण्ड एकेडमी ने कहा कि पेड़ -पौधों को लगाना तथा उनकी रक्षा करना हम सबकी प्राथमिकता में होना चाहिए।
पौधारोपण एवं पर्यावरण गोष्ठी को सफल बनाने में मुकेश कुमार , शुभी पटेल , प्रताप सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा