
रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल 7017774931
भरथना। रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के ऊपर खेल रहे बंदरों के झुंड में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बंदर रेलवे ट्रैक पर निकली ओवरहेड विद्युत लाइन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अप लाइन की लूप लाइन पर मालगाड़ी खड़ी थी। आसपास मौजूद बंदरों का झुंड डिब्बों पर उछल-कूद कर रहा था। इस बीच, एक शरारती बंदर मालगाड़ी के ऊपर चढ़ते हुए और ऊंचाई की ओर बढ़ते हुए अचानक ऊपर से गुजर रही ओएचई लाइन के संपर्क में आ गया।
जैसे ही बंदर ने तार को छुआ, जोरदार करंट लगा और वह डिब्बे से नीचे गिर पड़ा। करंट का असर इतना तेज था कि बंदर की मौके पर ही मौत हो गई। बंदर के गिरते ही बाकी झुंड में अफरा-तफरी मच गई। कई बंदर चीखते-चिल्लाते इधर-उधर भागे तो कुछ मृत बंदर के पास बैठकर उसे हिलाने-डुलाने की कोशिश करते रहे। बंदर को करंट लगते ही आसपास के लोग भी रेलवे ट्रैक के किनारे जुट गए। बंदरों का झुंड काफी देर तक घटना स्थल के आसपास मंडराता रहा।