
ग्राम खनगांव खेड़ी में छाया कोटवार और उसके साथियों का आतंक
शराब पीकर अपने साथियों के साथ करता है ग्रामीणों से मारपीट और अभद्र व्यवहार
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव खनगांव खेड़ी के कोटवार मंगत पिता गेंदालाल और उसके साथियों के द्वारा ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट का मामला सामने आया है।
जिसके कारण ग्रामीणों मे आक्रोश उत्पन्न हो रहा है दो दिन पूर्व उनका विरोध करने वाले सुखराम पिता रामू के साथ बेरहमी से मारपीट की गई जिसे परिजन गंभीर अवस्था मे सनावद थाने पर लेकर आये थे थाने से उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया था
जहाँ उसका प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया था उसका उपचार अब खंडवा अस्पताल मे चल रहा है किन्तु फिर भी कोटवार और उसके साथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है
जिसके चलते ग्रामीणों ने सनावद थाने पर पहुंचकर विरोध दर्ज करते हुए अपना आवेदन एस.आई चैन सिह सोलंकी को सौप कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि उसी दिन इस घटना पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है और इसमें शामिल सभी लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।