
विधायक गोलू शुक्ला की नगर निगम से मांगः इंदौर में गणेश उत्सव के दौरान बंद की जाए मांस-मदिरा की दुकान
इंदौर 3 के विधायक गोलू शुक्ला ने गणेश उत्सव के त्यौहार को देखते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव और जिला प्रशासन से मांग की है कि मंदिरों के आसपास स्थित मांस-मदिरा की दुकान बंद रखी जानी चाहिए।गोलू शुक्ला ने सोमवार को कहा कि मैं मांग कर रहा हूं कि गणेश चतुर्थी पर मांस दुकान पूरी तरह से बंद हों या फिर उन्हें पर्दे में रखा जाए। खजराना गणेश मंदिर और बड़ा गणपति क्षेत्र का खासतौर पर ध्यान दिया जाए। गोलू शुक्ला ने कहा कि बड़े मंदिरों के आसपास मांस-मदिरा की दुकान पूरी तरह से प्रतिबंधित होनी चाहिए।विधायक ने कहा कि 27 अगस्त से गणेश उत्सव शुरू हो रहा है। इसलिए महापौर से मुलाकात कर गणेश उत्सव के दस दिन तक मीट दुकानों को पूरी तरह से बंद रखने की मांग करेंगे। विधायक ने अनवर कादरी के मामले को लेकर कहा कि पुलिस लगी हुई है, जल्द कादरी गिरफ्त में आएगा।बीजेपी सह मीडिया प्रभारी नितिन दिवेदी ने बताया कि इंदौर में कई मंदिरों से कुछ दूर ही मीट दुकानें हैं। यहीं से श्रद्धालु गुजरते हैं। इस कारण उपवास में अशुद्धता का भाव उत्पन्न होता है।
महापौर ने की अपील-माटी के गणेश अपनाएं
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि आगामी दस दिवसीय गणेश उत्सव में ‘माटी गणेश अभियान’ और पर्यावरण संरक्षण को अपनाया जाए। उन्होंने सभी गणेश समितियों से आग्रह किया कि पंडाल थ्री-आर (Reduce, Reuse, Recycle) के आधार पर तैयार किए जाएं। स्वच्छता का संदेश देने वाले पंडालों का विशेष रूप से सम्मान किया जाएगा।