
गौ माता के सम्मान में बजरंग दल कार्यकर्ताओं की बड़ी पहल
बड़ामलहरा (प्रशांत जैन )गौ माता की रक्षा एवं संरक्षण को सर्वोपरि मानने वाले विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल प्रखंड बड़ा मलहरा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एक सराहनीय कदम उठाया।
सूत्रों के अनुसार, कार्यकर्ताओं को सूचना प्राप्त हुई कि गायों से भरी हुई एक संदिग्ध गाड़ी बड़ा मलहरा होते हुए सागर मार्ग की ओर जा रही है। सूचना मिलते ही बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए। उन्होंने तुरंत स्थानीय हिंदू समाज के भाईयों को साथ लेकर वाहन की चेकिंग अभियान शुरू किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आपसी एकजुटता का परिचय देते हुए न केवल वाहन की जांच की बल्कि गौ माता के सम्मान एवं संरक्षण के प्रति अपनी दृढ़ निष्ठा को भी प्रदर्शित किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि गौ माता हमारी संस्कृति एवं आस्था का अभिन्न प्रतीक हैं, उनके साथ किसी भी प्रकार की अमानवीयता या तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बजरंग दल प्रखंड बड़ा मलहरा के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से भी अपील की कि गौ माता की सुरक्षा हेतु विशेष निगरानी एवं सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस मौके पर बड़ी संख्या में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया
गौ माता का सम्मान, हिंदू समाज का अभिमान।