
रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल 7017774931
भरथना। भरथना ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत काठमऊ के गांव नगला पुसू के हालात इन दिनों बेहद दयनीय हो चुके हैं। गांव की सड़कों पर कीचड़ और गंदगी का ऐसा अंबार लगा है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। बारिश के बाद हालात और बिगड़ गए हैं। जगह-जगह जलभराव से नालियां ओवरफ्लो कर रही हैं, जिनसे निकलने वाली बदबू से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है।
गांव के लोगों का कहना है कि नालियां बनने के बाद से उनकी सफाई एक बार भी नहीं कराई गई। नतीजतन नालियां पूरी तरह चोक हो चुकी हैं और गंदा पानी सड़कों पर फैलकर कीचड़ का रूप ले चुका है। जर्जर हो चुकी सड़कों पर चलना बेहद खतरनाक हो गया है और आए दिन किसी न किसी के फिसलने या चोटिल होने की खबर सामने आ रही है।
गंदगी और जलभराव के चलते गांव में डेंगू, मलेरिया, टायफाइड जैसी संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार संबंधित विभाग और अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन समस्या के समाधान की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया।
ग्रामीण शिशुपाल सिंह, रविन्द्र सिंह, अखिलेश, चरण सिंह, पंकज यादव, प्रताप सिंह, अभिलाख सिंह, रामौतार सिंह, राम रतन सिंह, त्रिभुवन सिंह, मान सिंह, शिव रतन सिंह, शिव नाथ और शिव कुमार ने संयुक्त रूप से सड़कों की मरम्मत, नालियों की सफाई और जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।