टॉप न्यूज़यूपी

गाँव का सामान्य निवासी ही मतदाता, बाहर वालों के नाम काटे जाएँ — डीएम

रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल 7017774931

भरथना। कस्बे के जवाहर रोड स्थित एस.ए.वी. इंटर कॉलेज सभागार में बुधवार को आयोजित दो दिवसीय त्रिस्तरीय पंचायत नामावली पुनरीक्षण प्रशिक्षण के समापन सत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने भरथना व महेवा क्षेत्र के बीएलओ को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में केवल वही नाम जोड़े जाएँ, जो गाँव के सामान्य निवासी और पूरी तरह से पात्र हों। जो व्यक्ति गाँव का निवासी नहीं है, उसका नाम सूची से तत्काल हटाया जाए।

डीएम ने स्पष्ट किया कि किसी भी सही मतदाता का नाम गलती से भी सूची से न हटे। सुपरवाइजर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र मतदाता छूटने न पाए। बीएलओ को मृतकों के नाम, डुप्लीकेट प्रविष्टियां और बाहर जा चुके लोगों के नाम हटाने के साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम अनिवार्य रूप से जोड़ने के निर्देश दिए गए।

बीएलओ घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं के दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे और आवश्यक संशोधन करेंगे। प्रशिक्षण में बीएलओ को फॉर्म-6, फॉर्म-7 और फॉर्म-8 के सही प्रयोग, ऑनलाइन अपडेट प्रक्रिया, तथा आवश्यक दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण पत्र की जांच के तरीकों की जानकारी दी गई।

डीएम ने जोर देकर कहा कि सत्यापन कार्य पूरी पारदर्शिता से हो और किसी भी प्रकार की त्रुटि या लापरवाही न बरती जाए, क्योंकि मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भरथना काव्या सी., तहसीलदार दिलीप कुमार, वी.डी.ओ. विजय शंकर, खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह और प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार मौजूद रहे।

Nitin Dixit Etawah Bureau Chief

नितिन दीक्षित भारत संवाद न्यूज़ के इटावा जिले के ब्यूरो चीफ हैं. नितिन दीक्षित वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!