जोबट से असलम खत्री कि रिपोर्ट
अलीराजपुर प्रांतीय शिक्षक संघ के द्वारा सैकड़ो की संख्या में शिक्षकों ने एकत्रित होकर दिनांक 01/08/2025 को मोन रैली निकालकर संघ के जिला प्रदेश सचिव राजेश आर वाघेला के नेतृत्व में ज्ञापन सौंप कर ई अटेंडेंस को निरस्त करने की मांग की गई। अध्यापकों की जिले स्तर की तमाम समस्याओं के साथ ही, ई अटेंडस के विरोध में एवं नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम भारत के राष्ट्रीय आह्वान पर अलीराजपुर जिले में भी संयुक्त रूप से अध्यापकों ने जिला कलेक्टर महोदय को माननीय प्रधानमंत्री जी भारत एवं मध्य्प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौपा।
इस अवसर पर लालसिंह डावर, रुमालसिंह मौर्य, रमेश सोलंकी, अजय डावर, प्रेम सिंह जामोद, धन्ना गाड़रिया, अमन सिंह चौहान, थानसिंह भयडिया, वालसिंह रावत, कलसिंह डावर सहित बड़ी संख्या मे शिक्षक गण उपस्थित थे।