
दुकान पर खड़े बुजुर्ग को मवेशी ने मारी टक्कर, अस्पताल में चल रहा उपचार नगर में बढ़ रही मवेशियों की समस्या
20 अगस्त 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
शाजापुर। नगर में मवेशियों की समस्या गंभीर होती जा रही है। मंगलवार को नई सड़क क्षेत्र में एक सांड ने बुजुर्ग गंगाराम यादव को टक्कर मार दी। गंगाराम एक दुकान के पास खड़े थे। सांड ने पीछे से हमला किया। इस हादसे में उनके कान, पीठ और सिर में चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह पहला मामला नहीं है। कुछ दिन पहले किला रोड पर भी एक सांड ने उत्पात मचाया था। नगर पालिका की टीम ने उसे पकड़कर टीचिंग ग्राउंड भेजा था। शहर की गलियों में मवेशियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नगर पालिका ने कुछ समय पहले गायों को गौशाला भेजने का अभियान चलाया था। लेकिन यह अभियान मात्र दो-तीन दिन ही चल पाया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन ने बताया है कि इस समस्या से निपटने के लिए नई योजना बनाई जा रही है। पहले चरण में सांडों को पकड़कर गौशाला भेजा जाएगा। इसके बाद अन्य आवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान शुरू होगा।