
डूण्डासिवनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कुख्यात गुण्डा बदमाश और साथी गिरफ्तार, फरार वारण्टी भी चढ़ा हत्थे
सुशील चौहान ब्यूरो चीफ
सिवनी: डूण्डासिवनी पुलिस ने गुण्डा बदमाशों पर सख्त शिकंजा कसते हुए दो कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यही नहीं, पुलिस ने दो साल से फरार एक स्थायी वारण्टी को भी दबोचकर न्यायालय के समक्ष पेश किया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और आमजन ने राहत की सांस ली है।
दिनांक 28 जुलाई 2025 को फरियादी अभय चौधरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि जब वह मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था, तभी डूण्डासिवनी चौक पर कुख्यात बदमाश युवराज उर्फ बहादुर तेकाम और उसका साथी शिवा दुबे ने उसे रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पैसे न देने पर दोनों ने मारपीट भी की।
इस शिकायत पर थाना डूण्डासिवनी ने अपराध क्रमांक 408/2025 धारा 296, 119(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायालय के आदेश पर जिला जेल सिवनी भेजा।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास: 👉 युवराज उर्फ बहादुर तेकाम (21 वर्ष, निवासी गोण्डी मोहल्ला, डूण्डासिवनी)
इस कुख्यात बदमाश पर पहले से ही 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उस पर पूर्व में राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है।
👉 शिवा दुबे (20 वर्ष, निवासी बरघाट नाका, डूण्डासिवनी)
युवराज का साथी, जिसे घटना के बाद तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
फरार वारण्टी भी गिरफ्तार: पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट जबलपुर के प्रकरण क्रमांक 1156/2023 में दो साल से फरार स्थायी वारण्टी को भी गिरफ्तार किया।
➡️ बद्री प्रसाद पिता सीताराम डेहरिया (45 वर्ष, निवासी छिड़िया पलारी, थाना डूण्डासिवनी)
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका: इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक सतीश तिवारी, उनि. दामिनी हेडाउ, प्रआर. सुन्दरश्याम तिवारी, आर. नितेश राजपूत, कृष्णकुमार भालेकर, रवि धुर्वे और चन्द्रदीप हिवारे की अहम भूमिका रही।