
रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल
भरथना। थाना भरथना क्षेत्र के ग्राम नगला श्यामलाल (लहरोई) में दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को जहर देकर मार डालने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मृतका की पहचान प्रीती यादव पत्नी आशीष यादव के रूप में हुई है, जिसकी शादी जनवरी 2019 में वैदपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला छिमारा निवासी पिता रामवीर सिंह ने भरथना निवासी आशीष यादव से की थी।
प्रीती के पिता रामवीर सिंह और भाई पवन यादव का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग कार की मांग को लेकर प्रीती को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। मामले को लेकर पहले दो बार पंचायत भी की जा चुकी थी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
मायके से दो दिन पूर्व ससुराल लौटी थी प्रीती
पवन यादव के अनुसार, प्रीती दो दिन पहले ही मायके से ससुराल लौटी थी, जहां सोमवार रात उसे जबरन जहरीला पदार्थ खिलाया गया। मंगलवार सुबह जब ग्रामीणों से उन्हें घटना की जानकारी मिली तो परिवार ससुराल पहुंचा, जहां प्रीती मरणासन्न हालत में पड़ी मिली। उस समय पति, सास और ससुर घर छोड़कर फरार हो चुके थे।
परिजन तुरंत प्रीती को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतका प्रीती अपने पीछे छह वर्षीय बेटे गणेश को छोड़ गई है, जो मां के गम में बेसुध है।
पति सहित तीन पर मुकदमा दर्ज
प्रीती के पिता की तहरीर पर पति आशीष यादव, सास सुनीता, और ससुर नेम सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारणों का खुलासा हो सकेगा।
“हमारी बेटी को मार दिया गया, सिर्फ इसलिए कि हम कार नहीं दे सके। दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।” — रामवीर सिंह, मृतका के पिता के बाद से नगला श्यामलाल और नगला छिमारा गांव में गम का माहौल है।