
रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल 7017774931
भरथना – स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मंगलवार को नगर के सरकारी दफ्तरों से लेकर शैक्षणिक संस्थानों तक तिरंगे की शान में देशभक्ति का जज़्बा छलकता नजर आया। जगह-जगह ध्वजारोहण कार्यक्रम हुए और ‘भारत माता की जय’ व ‘वंदे मातरम्’ के नारे गूंजते रहे।
तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी काव्या सी. व तहसीलदार दिलीप कुमार ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। नगर पालिका परिषद में चेयरमैन अजय यादव (गुल्लू), ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह, ब्लॉक कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख विनोद दोहरे व पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव, खण्ड विकास अधिकारी विजय शंकर, थाना कोतवाली में भरथना क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह, वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में केंद्र अधीक्षक सैफ खान ने तिरंगा फहराया।
नगर के शैक्षणिक संस्थान भी आजादी के रंग में डूबे रहे। चौ. जसवंत सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में निदेशक राम नरेश यादव, प्रबंध निदेशक गौरव यादव, उपनिदेशक विवेक यादव ने ध्वजा रोहण किया। वहीं एस. डी. पब्लिक स्कूल में निदेशक एस. के. दुबे तथा प्रबंध निदेशक विकाश दुबे, कैप्टन विशाल सिंह डिग्री कॉलेज में प्रबंधक पुष्पेंद्र यादव ‘रिंकू’, रणवीर नीलम महाविद्यालय में प्रबंधक प्रदीप यादव ‘पप्पू’, लॉर्ड कृष्णा इंटर कॉलेज में प्रबंधक प्राची पोरवाल व संस्थापक मनीष गुप्ता, होली पॉइंट एकेडमी में मुख्य अतिथि डीपी यादव अधिवक्ता, निदेशक प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, प्रधानाध्यापक मनोज मिश्रा, बसंत वैली पब्लिक स्कूल में प्रबंधक राम नरेश यादव और एस. डी.पब्लिक स्कूल में प्रबंधक एस. के. दुबे, श्री गुरुनानक कन्या जूनियर हाई स्कूल भरथना सरोज चौधरी प्रधानाध्यापिका,साधना गुप्ता, रूपा मिश्रा,दीप्ती शाक्य,गुरदीप कौर,अनुपमा दुबे,डॉ अनीता सिंह, रिचा शुक्ला,संजू देवी ने ध्वजारोहण कर देशभक्ति की मिसाल पेश की।
कार्यक्रमों के दौरान देशभक्ति गीतों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और मिठाई वितरण से माहौल उल्लासमय हो गया। नगर का कोना-कोना तिरंगे के रंग में सराबोर दिखा।