
डेहरी में गौमाता के साथ क्रूरता कर हत्या , गर्भवती गाय का पेट काटा, बस स्टैंड पर हिन्दू संगठन का चक्काजाम
एसडीएम की समझाइश के बाद हटा चक्काजाम
संवाददाता राहुल सिंह चौहान
कुक्षी – धार जिलें के डेहरी में सनसनीखेज वारदात को आरोपियों ने अंजाम दिया यहां बीती रात में गर्भवती गाय को काटकर मांस ले जाने के चक्कर में गाय का पेट फाड़कर उसके बछड़े को भी छितविछित कर दिया ,हथियार से पेट फाड़ कर मास भी निकाल लिया ग्रामीणों को खबर लगते ही डेहरी सहित आसपास के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला यहां चौकी से 2 किलोमीटर दूर खेत में विक्षत हालत में पड़ी गो माता को देखकर लोगों का दिल दहल गया जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने बस स्टैंड पर चक्काजाम कर दिया चक्काजाम की सूचना मिलते ही तत्काल कुक्षी एसडीएम विशाल धाकड़ सहित टीआई राजेश यादव ने डेहरी मौके पर पहुंचकर लोगों के साथ बातचित कर मौके पर पहुंचे जहां एसडीएम ने मौका मुआयना किया साथ ही पशु चिकित्सक को तत्काल पोस्ट मॉडम कर जांच रिपोर्ट देने को कहा इधर बस स्टैंड पर खड़े हिन्दू संगठनों को समझाई देकर 24 घंटे में गौ माता के हत्यारे आरोपियों को पकड़ने की बात कही और लोगों बस स्टैंड से तत्काल शराब की दुकान हटाने की बात कही जिसको लेकर एसडीएम ने पंचायत से ठहराव प्रस्ताव कर देने को कहा जिसके बाद शराब दुकान को अन्यत्रंत किया जाएगा
वहीं अब पशु चिकित्सक की टीम ने जांच में पाया कि गौ माता को किसी धारदार हथियार से काटा गया ओर उसके अन्दर से बहुत से प्रकार के अंग गायब है साथ ही गो माता गर्भवती थी जिसके पेट में 8 माह के लगभग बछड़ा था इस पूरे मामले में कुक्षी टीआई जांच करेंगे और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही है