रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल 7017774931
इकदिल 7 अगस्त । आज श्री खाटू श्यामजी मंदिर इकदिल पर एकादशी के उपलक्ष्य में चतुर्थ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर बाबा खाटू श्याम का जयघोष किया ।
भंडारे का शुभारंभ डी जी सी क्राइम शिव कुमार शुक्ला एडवोकेट ने बाबा का पूजन आरती और भोग लगाकर किया तथा संचालन सेवाश्रम के वरिष्ठ कार्यकर्ता लालजी दुबे ने किया सेवाश्रम जिला उपाध्यक्ष रामदास बाथम और और इटावा नगर अध्यक्ष दिनेश अग्निहोत्री ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र ओढ़ाकर और धर्मेन्द्र सिंह चौहान, राज तिवारी, शिवशंकर शाक्य ब्लॉक अध्यक्ष बढ़पुरा जितेंद्र कुमार, उमेश चंद्र त्रिपाठी, संजीव दुबे, संतोष यादव, गोपाल बाथम, गिरजेश सारस्वत लखना नगर अध्यक्षा आलोक तिवारी आदि ने माल्यार्पण कर तथा डी बी ए उपाध्यक्ष शशिबाला चतुर्वेदी, सेवाश्रम मंत्री मोनिका अग्निहोत्री सेवाश्रम कोषाध्यक्ष प्राची सक्सेना, नीतू दीक्षित, पूजा शंखवार ने पुष्प भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया भोग आरती के शुभारंभ के समय सेवाश्रम के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे खाटू श्यामजी के भक्तों के असीम उत्साह और भक्ति भाव को देखकर मुख्य अतिथि ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा सेवाश्रम कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे तन मन धन से मंदिर निर्माण में हर संभव सहयोग करेंगे सेवाश्रम प्रमुख और मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष डॉक्टर डी के दुबे ने मुख्य अतिथि को खाटू नरेश का प्रतीक चिन्ह भेंट किया इस अवसर पर डॉक्टर गौरव शर्मा, दिनेश चंद्र मिश्र, देवेश पचौरी, राजू राधौर, धर्मेंद्र कुमार वर्तन वाले,अनिल माथुर, अरुण दुबे, सर्वेश कठेरिया, विवेक यादव, जितेंद्र यादव, सतेंद्र ठाकुर आदि ने प्रमुख रूप से सहयोग किया ।