
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
शहर में निकल गया फ्लैग मार्च अत्यंत हर्ष का विषय है कि डायल-100 योजना अब संपूर्ण प्रदेश में डायल-112 के नाम से जानी जाएगी। दिनांक 14 अगस्त 2025 को माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव, मध्यप्रदेश शासन द्वारा डायल-112, नई आपातकालीन सेवा का शुभारंभ किया गया।
इस एकीकृत सेवा के अंतर्गत प्रदेश में संचालित सभी आपातकालीन सेवाएँ जैसे—
पुलिस (100), स्वास्थ्य/एंबुलेंस (108), अग्निशमन (101), महिला हेल्पलाइन (1090), साइबर क्राइम (1930), रेल मदद (139), हाइवे एक्सीडेंट रिस्पॉन्स (1099), प्राकृतिक आपदा (1079) तथा महिला एवं चाइल्ड हेल्पलाइन (181, 1098)—अब एक ही नंबर डायल-112 पर उपलब्ध होंगी।
जिला शाजापुर हेतु उपलब्ध संसाधन :
डायल-112 के तहत शाजापुर जिले को कुल 14 एफआरवी वाहन प्रदाय किए गए हैं, जिनमें से 04 स्कॉर्पियो एफआरवी वाहन नगर क्षेत्र हेतु तथा 10 महिंद्रा न्यू बोलेरो एफआरवी वाहन देहात थाना क्षेत्रों हेतु आवंटित किए गए हैं।
इन वाहनों को GIS, GPS, PA System, Wireless Radio Set, Tablets/MDT, AI आधारित ऑटो डिस्पैच तकनीक, First Aid Box, Fire Extinguisher, Stretcher इत्यादि आधुनिक तकनीक और आवश्यक उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। पारदर्शिता व सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु एफआरवी वाहनों में Dash Camera तथा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए Body Camera भी लगाए गए हैं। साथ ही कॉल मास्किंग एवं लाइव लोकेशन अपडेट जैसी नवीन तकनीकों को भी शामिल किया गया है।
फ्लैग मार्च एवं शुभारंभ :
16 अगस्त को माननीय विधायक श्री अरुण भीमावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर डायल-112 एफआरवी वाहनों का फ्लैग मार्च निकाला गया। तत्पश्चात इन वाहनों को उनके निर्धारित थाना क्षेत्रों में कार्य हेतु रवाना किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय, ,एसडीओपी शाजापुर गोपाल सिंह चौहान, डीसीपी आजाक, थाना प्रभारी यातायात सौरभ शुक्ला , थाना प्रभारी महिला थाना आशा सोलंकी, थाना प्रभारी कोतवाली संतोष वाघेला, रक्षित निरीक्षक वंदना सिंह, थाना प्रभारी लालघाटी अर्जुन सिंह मुजाल्दे, जीवीके कंपनी से डीएस यासिर खान, डायल-112 वाहन पायलट तथा पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।