डॉ. सियाराम चौबे बने प्रांतीय उपाध्यक्ष, कटनी की प्रांतीय बैठक में हुई घोषणा
छतरपुर। रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन आरोग्य भारती की प्रांतीय बैठक कटनी में आयोजित की गई। बैठक के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई। छतरपुर विभाग संयोजक डॉ. सियाराम चौबे को बैठक के माध्यम से बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें आरोग्य भारती का प्रांतीय उपाध्यक्ष बनाया गया। उनकी कार्यक्षमता और लगातार संगठन के लिए समर्पित रहने के कारण यह दायित्व दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कटनी में आरोग्य भारती की महाकौशल प्रान्त की प्रांतीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रभाकर चतुर्वेदी ने की। बैठक में आरोग्य भारती के द्वारा महाकौशल प्रांत के सभी 28 जिलों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। डॉ. सियाराम चौबे छतरपुर विभाग संयोजक के रूप में बैठक में उपस्थित हुए। उन्होंने अपनी ओर से छतरपुर, लवकुशनगर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिलों में किए जा रहे आरोग्य भारती के कार्यों की जानकारी दी। डॉ चौबे के लगातार सक्रिय रहने एवं आरोग्य भारती का विस्तार करने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर स्वस्थ जीवन, सुखी जीवन का संकल्प पहुंचाने के प्रयास का उन्हें फल दिया गया। कार्यकारी प्रांताध्यक्ष प्रभाकर चतुर्वेदी ने डॉ. सियाराम चौबे को विभाग संयोजक के साथ-साथ प्रांतीय उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। डॉ चौबे के प्रांतीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर छतरपुर विभाग में खुशी की लहर दौड़ गई। आरोग्य भारती के आरोग्य मित्रों, पदाधिकारियों सहित उनके शुभचिंतकों और इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि डॉ. चौबे अपने नवीन दायित्व का भी बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे।