Uncategorized

डॉ. अम्बेडकर प्रेरणा स्थल सेक्टर-6 में एस सी / एस टी एम्प्लाइज एसोसिएशन ने किया श्रमवीरों का सम्मान

भिलाई। डॉ. अम्बेडकर प्रेरणा स्थल सेक्टर-6, भिलाई में भारतीय बौद्ध महासभा के अध्यक्षा श्रीमती सविता मेश्राम जी की मुख्य आतिथ्य एवं भिलाई इस्पात संयंत्र एस.सी/एस.टी एम्पलाइज एसोसिएशन (पं क्र-6976) के अध्यक्ष एवं सेल एस सी/एसटी फेडरेशन के उपाध्यक्ष श्री कोमल प्रसाद की अध्यक्षता में सिटर प्लांट -2, कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग तथा इस्पात गलन शाला-2 के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के श्रमवीरों के जुलाई-2025 में रिटायरमेंट होने के अवसर पर सेवानिवृत्त सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती सविता मेश्राम ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले दशको से एसोसिएशन की कोई रचनात्मक कार्य नजर नहीं आती थी। लेकिन आज एसोसिएशन अपने कार्मिक के सम्मान के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। यह कार्यक्रम हमारे कर्मचारियों के प्रति उनकी मेहनत को सम्मान देते हुए उनके अंदर आत्मविश्वास के साथ-साथ आत्मसम्मान को जागृत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे एसोसिएशन ने भारत रत्न बाबा साहेब के महान जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने के लिए इस भवन को लिया था। परंतु बीच में कुछ व्यवधान आया था जो अब खत्म हो चुका है, हम सभी जानते हैं कि सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं। आपके साथ काम करना एक सम्मान की बात थी। “आपके मार्गदर्शन और समर्थन के लिए धन्यवाद। हम आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।” आप सब की अथक मेहनत और सामाजिक सहयोग से इस अम्बेडकर स्थल को भिलाई मे एक आदर्श प्रेरणा स्थल के रूप मे स्थापित करेंगे l सेवानिवृत्ति एक नया अध्याय है। हम आपके लिए खुश हैं और आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।विशेष अतिथि अनिल साखरे, अध्यक्ष तथागत समाज कल्याण समिति, भिलाई एवं एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष मान चेतन लाल राणा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर प्रमुख रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा, उपाध्यक्ष कुमार भारद्वाल, वेद प्रकाश सूर्यवंशी, महासचिव विजय कुमार रात्रे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, संगठन सचिव परमेश्वर लाल करें, जोनल सचिव कालीदास बघेल, जीतेन्द्र भारती, युगमन सुधाकर, मेघनाथ जागडे, हेमचद करें, रवीन्द्र ठाकर, चंद्रकांत नाग, सालिक राम ध्रुव, चिमन लाल तारम, जगत राम रावटे, खोरबाहरा राम कृशान, फगन राम सहित बड़ी संख्या में श्रमवीर उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!