रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल 7017774931
भरथना: थाना क्षेत्र के शाक्की पुलिया भट्टा के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक बाइक सवार युवक पर कार सवार चार लोगों ने अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि मारपीट के दौरान युवक को जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित की तहरीर पर थाना भरथना पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गाँव भानपुर निवासी सूर्यप्रताप पुत्र जयवीर सिंह 7 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे भरथना से बाजार कर अपनी मोटरसाइकिल से वापस गांव लौट रहा था। जैसे ही वह शाक्की पुलिया भट्टा के पास पहुँचा, तभी सामने से आ रही शिफ्ट डिजायर कार जिसे धीरेन्द्र निवासी भानपुर चला रहे थे उसने अचानक उसकी बाइक के सामने गाड़ी रोक दी।
पीड़ित का आरोप है कि गाड़ी से धीरेन्द्र के साथ शेर सिंह व गोली और एक अज्ञात व्यक्ति निवासीगण ग्राम भानपुर उतरे और उसे घेरकर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में सूर्यप्रताप को कई जगह गंभीर चोटें आईं। पीड़ित के शोर मचाने पर राहगीर मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
पीड़ित की तहरीर पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.