
Uncategorized
छतरपुर थाना राजनगर क्षेत्र में बिजली के तार से करेंट लगने से बेहोशी की हालत में मिली महिला को, डायल-112/100 जवानों ने अस्पताल पहुँचाया।
छतरपुर के थाना राजनगर क्षेत्र में डहरा रानीपुर गाँव में बिजली के तार से करेंट लगने से एक महिला घायल हो गयी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है।
सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम
डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 04-08-2025 को शाम 06:30 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल राजनगर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक अंकित द्विवेदी एवं पायलेट महेंद्र कुमार सोनी ने मौके पर पहुँचकर बताया कि बिजली के तार से करेंट लगने से एक महिला बेहोशी की हालत में है।
डायल-112/100 जवानों ने पीड़ित महिला को परिजन के साथ एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर राजनगर अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ पीड़ित महिला सावित्री पटेल का उपचार किया जा रहा है।