छतरपुर डीआईजी ने आरक्षक राहुल भदौरिया को किया पुरस्कृत, सोशल मीडिया सेल में उत्कृष्ट कार्य पर सम्मान
छतरपुर: पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) छतरपुर रेंज, श्री ललित शाक्यवार ने सोशल मीडिया सेल के प्रभावी संचालन और सौंपे गए कार्यों को पूरी लगन व मेहनत से करने के लिए आरक्षक राहुल भदौरिया को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया है। यह सम्मान आरक्षक भदौरिया के उत्कृष्ट कार्य और समर्पण के लिए उनके उत्साहवर्धन हेतु दिया गया। DIG शाक्यवार ने आरक्षक राहुल भदौरिया के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सोशल मीडिया सेल का नियमित और सुचारु संचालन पुलिस के लिए महत्वपूर्ण है। राहुल भदौरिया ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है, जिससे पुलिस विभाग को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचने और सूचनाएं प्रसारित करने में काफी मदद मिली है। यह सम्मान पुलिसकर्मियों को उनके कर्तव्यनिष्ठा और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करेगा।