Uncategorized

बुंदेलखंड के प्रेमानंद जी का मनाया गया भव्य अवतरण दिवस। भारी संख्या में उमड़ा जनसैलाब।

बड़ामलहरा//छतरपुर जिलें की सीमा पर गुरुवार की मध्य हीरापुर आश्रम श्री हरिबंशलोक ब्रह्मरूपी बसतिका के संस्थापक पूज्य गुरुदेव ब्रह्मरूपी जी का 31वें अवतरण दिवस मनाया गया जिसमें समूचे बुंदेलखंड से शिष्यमण्डल मौजूद रहा। आपको बता दे हीरापुर से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्री हरिबंशलोक ब्रह्मरूपी बसतिका आश्रम मौजूद है जहां पर चमत्कारों से परिपूर्ण पाखंड से दूर दिव्य युवा साधक प्रेम व वात्सल्य की मूर्ति आध्यात्मिक मोटिवेशनल संत बाल ब्राह्मचारी श्री गुरुदेव ब्रह्मरूपी जी महाराज अभी करीब 2 सालों से अपनी साधने के लिए रहकर क्षेत्र को जाकरुक कर रहे है। बीते गुरुबार को गुरुदेव ब्रह्मरूपी जी का 31वां अवतरण दिवस मनाया गया जहां सुवह से भगवान का भव्य अभिषेक किया गया इसके बाद गुरुपूजन किया गया इसके वाद श्री श्री108 श्री गणाचार्य विराग सागर जी महाराज के चित्र का अनावरण कर उनका विधिविधान से वेदमन्त्रों के साथ पूजन किया गया इसके बाद गुरुदेव ब्रह्मरूपी जी की मंगलमयीवाणी से प्रवचन हुए। इस आयोजन का मंच संचालन टिंकू गोस्वामी के द्वारा किया गया। इस आयोजन बड़ामलहरा विधायका सुश्री रामसिया भारती,समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव,जनपद पंचायत अध्यक्ष रजनी मोती लाल यादव,शाहगढ़ जनपद पूर्व अध्यक्ष कमला यादव,जनपद पंचायत जतारा प्रतिनिधि अमित यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष बरायठा काशीराम यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष घुवारा लखन फौजदार,भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह यादव,मनोज यादव भाजपा युवा नेता,बीरेन्द्र असाटी जी,कान्हू राजा पवई,जयप्रकाश आठिया सरपंच हीरापुर,जनपद सदस्य हिरापुर टीकाराम विश्वकर्मा,लक्ष्मीशिवराज राय सरपंच तिगोड़ा के अलावा टीकमगढ़ शिष्य मंडल, खरगापुर शिष्य मंडल घुवारा शिष्य मंडल,शाहगढ़ शिष्य मंडल के साथ हजारो संख्या में सभी समुदाय के लोग उपस्थित रह कर गुरुदेव को अवतरण दिवस की शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!