
बुधवार से तहसीलदार व नायब तहसीलदार की हड़ताल , बड़वाह तहसील के राजस्व कार्य ठप्प।
बड़वाह कुलदीप सिंह अरोरा
बुधवार से तहसीलदार व नायब तहसीलदार की हड़ताल , बड़वाह तहसील के राजस्व कार्य ठप्प।
बड़वाह ( निप्र ) बड़वाह तहसील के अंतर्गत आने वाले बड़वाह, सनावद, बेड़िया, बलवाड़ा और काटकूट के नायब तहसीलदार और तहसीलदार बुधवार, 6 अगस्त से हड़ताल पर चले गए हैं। राजस्व विभाग द्वारा किए गए नए कार्य विभाजन के विरोध में यह निर्णय लिया गया है। इस हड़ताल के कारण इन क्षेत्रों में राजस्व से जुड़े सभी कार्य, जैसे जमीन के नामांतरण, बंटवारे और अन्य महत्वपूर्ण शासकीय काम पूरी तरह से ठप हो जाएंगे, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
*क्या है हड़ताल का कारण?*
मध्य प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ ने राजस्व विभाग के उस फैसले का विरोध किया है, जिसमें तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को न्यायिक और गैर-न्यायिक कार्यों में विभाजित कर दिया गया है। संघ के अनुसार, इस नए सिस्टम में कुछ अधिकारियों को केवल न्यायिक कार्य दिए गए हैं, जबकि अन्य को सिर्फ फील्ड वर्क करना होगा। इस अव्यवहारिक कार्य विभाजन से अधिकारियों में नाराजगी है।
*आपदा प्रबंधन छोड़कर सब काम बंद*
राजस्व अधिकारी संघ ने साफ कर दिया है कि तहसीलदार और नायब तहसीलदार केवल आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यों को छोड़कर अन्य कोई काम नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि वे सरकार द्वारा दिए गए वाहन भी लौटाएंगे। यह हड़ताल तब तक जारी रहेगी, जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता। इस हड़ताल से सबसे ज्यादा प्रभावित किसान और आम नागरिक होंगे, जिनके जमीनी और प्रशासनिक कार्य बुरी तरह से प्रभावित होंगे।